लातेहार, । लातेहार जिला मुख्यालय में रविवार को अचानक एक जंगली हाथी आ धमका। शहरी क्षेत्र में जंगली हाथी को देखकर अफरा- तफरी मच गई थी। लगभग 5 घंटे के मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने हाथी को जिला मुख्यालय से बाहर खदेड़ा गया। वर्तमान समय में उक्त हाथी लातेहार सदर थाना क्षेत्र के तरवाडीह गांव के आसपास भटक रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह शहर के धरमपुर के एरिया में अचानक जंगली हाथी को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया था। जंगली हाथी के द्वारा यहां एक महिला के घर के बाहर बाउंड्री को तोड़ दिया गया। शहर में हाथी आने की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम तत्काल वहां पहुंची और जंगली हाथी को शहर से बाहर खदेड़ने का प्रयास किया। इसके बाद हाथी लातेहार पुलिस लाइन के पास पहुंचकर वहां भी एक घर के बाउंड्री को तोड़ दिया। हाथी को देखने के लिए लोगों की काफी संख्या में भीड़ लग जाने के कारण हाथी को भगाने में वन विभाग को काफी मुश्किल हो रही थी। बाद में पुलिस के सहयोग से लोगों की भीड़ हटाई गई। उसके बाद हाथी को शहर से निकाला गया। बाद में हाथी लातेहार रेलवे स्टेशन के ट्रैक से होते हुए तरवाडीह की ओर चला गया।
इधर इस संबंध में लातेहार वन क्षेत्र पदाधिकारी नंदकुमार महतो ने कहा कि जंगली हाथी अपने झुंड से भटक कर आ गया है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि इसके साथ छेड़छाड़ ना करें। हाथी को सुरक्षित स्थान पर भेजने का प्रयास किया जा रहा है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


