जमशेदपुर। 7.50 लाख के 50 मोबाइल चोरी में शामिल दो आरोपी को जमशेदपुर जिले के घाटशिला थाना पुलिस ने पूर्णिया से गिरफ्तार किया है. आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है. चोरी का मोबाईल उपयोग किये जाने के तकनीकी जानकारी मिलने पर यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार आरोपी में बिहार के पूर्णिया जिले के रौटा थाना क्षेत्र के बाराटोला निवासी बहालुल और बायसी थाना क्षेत्र के चकला यार्ड नं-07 के रहने वाले मो० शकलेन का नाम शामिल है. आरोपी के निशानदेही पर 45 पीस स्मार्टफोन, 33 चार्जर, 1 हेडफोन और 25,000 रुपया नगद पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 11 जून को मउभण्डार बाजार स्थित निदा कम्युनिकेशन मोबाईल दुकान सं0-09 में रात को अज्ञात चोर घर के पीछे से घुसकर दरवाजा का कुण्डी को तोड़ घटना को अंजाम दिया था. आरोपी मोबाईल दुकान से 7.50 लाख के करीब 50 पीस स्मार्टफोन एवं दुकान के काउंटर में रखा 50000 समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज लेकर फरार हो गया. मोबाईल दुकान मालिक परवेज हुसैन के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया. घाटशिला एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया गया. तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पता चला की चोरी की गयी मोबाईलों का उपयोग पूर्णिया में किया गया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की एक टीम को बिहार के पूर्णिया भेजा गया. जहां से 45 स्मार्टफोन, 25 हजार रुपये एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज को बरामद किया गया. दोनो को गिरफ्तार कर ट्रांसिट रिमांड पर पूर्णिया से जमशेदपुर लाया गया है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


