कोयलांचल में चोरों का आतंक, लाचार और बेबस है पुलिस
रामगढ़। कुजू ओपी क्षेत्र के नया बाजार स्थित एक व्यवसाई के घर में चोरों ने जमकर तांडव मचाया है। चोरों ने घंटा घर को खंगाल कर कीमती जेवरात और नगदी ले उड़े। सबसे बड़ी बात है कि मलिक का वफादार कुत्ता भी कुछ नहीं कर पाया। क्योंकि जब घर बाहर निकले तो देखा की कुत्ता सुस्त पड़ा है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा कि उसे नशीली स्प्रे मारकर बेहोश कर दिया होगा। घटना की जानकारी अहले सुबह लगी। जिसके बाद सबकी आँखें खुली रह गईं। पुलिस सूचना पाकर मामले की तहकीकात में जुट गई है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार कुजू नया बाजार टांड निवासी शिव प्रसाद साहू के आवास में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की रात घर के अंदर प्रवेश किया इसके बाद जिस रूम में सोए घर के मालिक व अन्य सदस्य को बाहर से बंद कर दिया। जिसकी भनक घर मलिक को नहीं लगी। इसी बीच चोरों ने अलमीरा सहित अन्य सामानों को तोड़कर कीमती गहने और नगदी रुपया लेकर आराम से चलते बने।
अहले सुबह घर के एक सदस्य को घटना की मिली जानकारी
सुबह करीब तीन बजे घर के सदस्य चुन्नू जब बाहर निकाला तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा है और रूम में सोए सदस्यों के बाहर से दरवाजे बंद है। तब जाकर उसने सभी के दरवाजे खोले और पूरे घर को देखा तो कीमती जेवरात और कुछ रुपए गायब पाया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
घर का पहरेदारी कर रहा पालतू कुत्ता अचेत!
इधर बताया जाता है कि रात में घर के बाहर पहरेदारी कर रहा पालतू कुत्ता को भी चोरो की भनक नहीं लगा। उसने भी कोई आवाज नहीं किया। जिसके कारण चोर अपने काम को अंजाम देकर आराम से निकल गया। इधर बताया जाता है कि चोरी की घटना के बाद घर सदस्य बाहर निकला तो देखा कि पालतू कुत्ता बाहर अचेत पड़ा है। कोई आवाज देने में असमर्थ है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरो ने घर में घुसने से पहले कोई नशीला पदार्थ का स्प्रे मारकर कुत्ते को बेहोश कर दिया होगा।
चोरी की वारदात से परेशान है कोयलांचलवासी
बताते चले की पूरे कोलांचल में चोरों का आतंक है।नित्यदिन किसी न किसी क्षेत्र में घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस पूरे मामले में बेबस और लाचार दिख रही है। जिससे क्षेत्र वासियों के माथे पर चिंता की लकीरें लंबी होने लगी है। साथ ही आक्रोश का भावना उमड़ रहा है। जो कभी ज्वाला बनकर फूटेगा और लोग आंदोलन का रूख करेंगे।


