Ranchi : झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र मंगलवार को तीसरे दिन जारी है। सत्र में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में ट्रामा सेंटर की संख्या और संचालन की स्थिति की रिपोर्ट मंगाई गई है। कुछ सेंटर मेनपावर की कमी के कारण पूरी तरह से संचालित नहीं हो पा रहे हैं, जिन्हें जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। आने वाले समय में नए ट्रामा सेंटर भी खोले जाएंगे। उन्होंने खुद जाकर निरीक्षण करने का भरोसा दिया।
धनबाद में गरीब मरीजों की परेशानी पर झरिया विधायक रागिनी सिंह ने सवाल उठाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धनबाद में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल खोला जा रहा है, जिसमें डायलिसिस मरीजों को भी लाभ मिलेगा।
बालू आपूर्ति को लेकर कुशवाहा शशि भूषण मेहता ने कहा कि पुलिस को लॉ-ऑर्डर से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने सरकार से पूछा कि क्या आसानी से बालू मिलेगा या ब्लैक में ही लेना पड़ेगा। मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने जवाब दिया कि सरकार पलामू में 71 घाटों से 100 सीएफटी बालू मुहैया करा रही है।
कोडरमा विधायक नीरा यादव ने डिजिटल ठगी की शिकायत उठाई। बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि उनके क्षेत्र के डिग्री कॉलेज में टीचर और क्लर्क नहीं होने के बावजूद छात्रों का एडमिशन शुरू कर दिया गया, जिससे भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। मंत्री सुदिव्य कुमार ने बताया कि भवन निर्माण के बाद कॉलेज को जल्दी चालू करने का दबाव था, और जल्द ही शिक्षकों की नियुक्ति कर पठन-पाठन शुरू कराया जाएगा।
छात्रवृत्ति की बकाया राशि पर उन्होंने कहा कि केंद्र से अब तक पैसा नहीं आया। विपक्ष ने कहा कि बच्चे छात्रवृत्ति न मिलने के कारण होटलों में काम करने को मजबूर हैं। किसानों के धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) भी नहीं मिला।
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने मंगलवार को 7721.25 करोड़ रुपये का बजट सदन में पेश किया। बजट में सबसे अधिक राशि महिला व बाल विकास विभाग के लिए 2082.25 करोड़ रुपये, ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 1324.82 करोड़, स्वास्थ्य विभाग के लिए 729.75 करोड़ और आपदा प्रबंधन विभाग के लिए 526.34 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
सत्र के दौरान विपक्ष ने छात्रवृत्ति और MSP को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। कार्यवाही दो बार हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी।


