Ranchi. राज्य सरकार ने तत्कालीन अंचल अधिकारी रातू अंचल, रांची प्रदीप कुमार को निलंबन मुक्त कर दिया है, साथ ही उन्हें राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 10 न्रवंबर 2023 को उन्होंने हिरासत में लिया था, फिर उन्हें जेल भेजा गया. इसके बाद उन्हें सात अगस्त 2023 को एक आदेश जारी कर हिरासत अवधि के समय से निलंबित किया गया. हालांकि, बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत से बाहर निकाले जाने के बाद पुन: निलंबित किया गया है, और आयुक्त कार्यालय कोल्हान प्रमंडल में योगदान करने को कहा गया. अब पूरे मामले की समीक्षा करते हुए और सेवानिवृति को देखते हुए उन्हें फिर से निलंबन से मुक्त किया गया है. उनके निलंबन अवधि का विनियमन उनके विरूद्ध विचाराधीन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो रांची के 10 नंवबर 2023 में पारित अंतिम न्यायादेश के फलाफल के आधार पर किया जायेगा. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार एसीबी ने 25 हजार रुपये घूस लेते हुए उन्हें रंगेहाथ गिरफ्तार किया था, इस मामले में दो और की गिरफ्तारी हुई थी. बताया गया था कि जमीन के म्यूटेशन के मामले के एवज में रिश्वत की मांग की गयी थी. इस मामले में हल्का कर्मचारी भी फंसे हुए हैं.


