अपराधियों का धमकी :कोयला कारोबारियों को राहुल दुबे गिरोह की चेतावनी बिना संपर्क काम किया तो खोल देंगे खोपड़ी
Ranchi: बारियातू थाना क्षेत्र के सीसीएल प्रभावित फुलबसिया रेलवे साइडिंग के समीप शनिवार रात अपराधियों ने तीन खड़ी खाली हाइवा में से एक को आग लगाकर दहशत फैला दी। जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 9:30 बजे बाइक सवार तीन अपराधी रेलवे साइडिंग के समीप पहुंचे और फायरिंग करने लगे। इसी क्रम में अपराधियों ने एक खाली खड़ी हाइवा (JH-02 BR 9715) में आग लगा दी, जिससे वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया।
अपराधियों ने घटनास्थल पर छोड़ा पर्चा
अपराधियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा है, जिसमें राहुल दुबे गिरोह ने घटना की जिम्मेदारी लेते हुए स्पष्ट चेतावनी दी है कि बिना गैंग से संपर्क व सौदा किये कोयला कारोबार नहीं चलेगा। पर्चा में लिखा गया है कि अगर नियम नहीं माने गये, तो ‘खोपड़ी खोल दी जायेगी। गनीमत रही कि जिस हाइवा में आग लगाई गई, वह रेलवे साइडिंग से थोड़ा अलग खड़ी थी और उसमें कोयला लोड नहीं था। अगर कोयला लदा होता, तो बड़ी घटना घट सकती थी।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस, कर रही है जांच पड़ताल
घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ के पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी, बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार एवं अमरवाडीह पिकेट प्रभारी अनुभव कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का मुआयना किया और पर्चा को जब्त कर छानबीन शुरू कर दी है।इस संबंध में पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद रवानी ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।


