सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने किया मारंगमरचा में S.K. Enterprises का उद्घाटन
रजरप्पा। मारंगमरचा में S.K. Enterprises टाइल्स एवं मार्बल होलसेल-रिटेल प्रतिष्ठान का उद्घाटन रामगढ़ जिला सांसद राजीव जायसवाल ने फीता काट कर किया। जिन्होंने फीता काटकर दुकान का विधिवत उद्घाटन किया और संचालक को शुभकामनाएँ दीं। दुकान के संचालक सानू सोनी ने सभी अतिथियों और स्थानीय जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि S.K. Enterprises का उद्देश्य है कि क्षेत्रवासियों को उच्च गुणवत्ता वाले टाइल्स और मार्बल किफ़ायती दामों पर उपलब्ध कराए जाएँ। हमारे इस प्रयास से स्थानीय ग्राहकों को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और उन्हें बेहतर सेवा यहीं मारंगमरचा में मिलेगी। उद्घाटन के बाद अतिथियों ने प्रतिष्ठान का अवलोकन किया और वहाँ प्रदर्शित विभिन्न डिज़ाइन के टाइल्स व मार्बल की गुणवत्ता की सराहना की। स्थानीय युवाओं और ग्राहकों में नए प्रतिष्ठान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संतोष राजक ,अनिल राज ,दीपक महतो ,राहुल सोनी,करण कुमार,ऋतिक सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।