Ranchi: राजधानी रांची के सबसे व्यस्त मुहल्ले हिंदीपीढ़ी से नयाटोली रोड के बीच हरमू नदी पर हाइलेबल पुल बनाया जायेगा. पथ निर्माण विभाग ने इसके निर्माण कार्य के लिए डीपीआर बनाने का निर्देश इंजीनियरों को दिया है. पथ निर्माण विभाग इकसे लिए कंसलटेंट की तलाश शुरू की है जो उच्चस्तरीय पुल बनाने की योजना तैयार करेगा. इंजीनियरों ने बताया कि हिंदपीढ़ी- नयाटोली के बीच हरमू रिवर पर लंबे समय से पुल निर्माण की मांग हो रही थी, यही देखते हुए सरकार ने उच्चस्तरीय पुल निर्माण कराने की सैंद्धातिक स्वीकृति दी है. पुल निर्माण के साथ-साथ एप्रोच रोड के निर्माण भी कराया जायेगा. डीपीआर में कितना जमीन अधिग्रहण की आवश्यकता होगी, पुनर्वास पर भी विशेष योजना तैयार करायी जायेगी. इसके लिए बिजली पोल शिफ्टिंग, पेयजल पाइप शिफ्टिंग सहित अन्य यूटिलिटी कार्यो पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कराया जायेगा. डीपीआर बनाने के बाद योजना की तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति ली जायेगी. यह प्रयास हो रहा है कि इस ब्रिज का निर्माण कार्य दिसंबर माह तक प्रारंभ कराया जाये.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


