गिरिडीह…हर घर तिरंगा अभियान के तहत रविवार को भाजपा की ओर से शहर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। झंडा मैदान से आरंभ हुई इस यात्रा में 77 मीटर लंबा तिरंगा प्रमुख आकर्षण रहा, जिसे थामे सैकड़ों कार्यकर्ता भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से पूरा शहर गुंजायमान करते रहे।यात्रा टावर चौक, मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक सहित विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए बड़ा चौक पर संपन्न हुई। इस दौरान भाजपाइयों ने राहगीरों और स्थानीय लोगों को तिरंगा भेंट कर स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील की।कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि आजादी के 78 वर्ष पूरे हो चुके हैं और यह तिरंगा यात्रा वीर शहीदों के बलिदान को याद करने, उन्हें श्रद्धांजलि देने और लोगों में देशभक्ति का भाव जागृत करने का प्रतीक है। साथ ही सभी से आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की अपील की गई। मौके पर जमुआ विधायक मंजू कुमारी, भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, शालिनी बैसखियार, कामेश्वर पासवान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


