Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने खेतों में काम कर अपना योगदान दिया है. उन्होंने बुधवार को कोदांईबांक स्थित अपने खेत में धान रोपनी की. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में वे खेतों में धान रोपनी करते नजर आ रहे हैं.बाबूलाल ने अपने सोशल मीडिया पर खेतों में काम करते हुए तस्वीर पोस्ट कर अपने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने लिखा है कि आज कोदांईबांक स्थित अपने खेत में धान की रोपाई की. खेतों में काम करना उन्हें आत्मिक संतोष और आनंद देता है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कृषि न सिर्फ आत्मनिर्भरता सिखाती है, बल्कि हमें जमीन से जुड़े रहने का भाव भी देती है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
1 2


