रजरप्पा। रजरप्पा पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह सीसीएल रजरप्पा के विस्थापित गांव कोइहरा स्थित दामोदर नदी के पानी मे बहती हुई एक अज्ञात शव बरामद किया गया है। दामोदर नदी किनारे से अज्ञात शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों में कोहराम मच गया। इस बीच कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना रजरप्पा पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि काफी दिनों से पानी डुबे होने के कारण शव बुरी तरह से सड़ गया है, जिसके कारण काफी बदबू आ रही है। स्थानीय लोगों द्वारा लाश की शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल रामगढ़ में पोस्टमार्टम कराया गया। वैसे शव की शिनाख्त के लिए जिले के सभी थानों को सूचना दी गयी है। इस बाबत थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने बताया कि दामोदर नदी किनारे से एक 40 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है। शव की स्थिति काफी खराब थी। जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के उपरांत शव की शिनाख्त के लिए मोर्चरी में 72 घंटे तक रखा जाएगा। पहचान न होने पर सरकारी प्रावधान के तहत उसका अंतिम संस्कार करा दिया जाएगा। इधर ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दिनों दामोदर नदी उफान पर थी। किसी इलाके में उक्त महिला डूबकर लापता हो गई होगी। पानी के तेज धार में बहकर वह कोइहरा तरफ आ गई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


