अपने क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षकों को दिए कई निर्देश
गिरिडीह। बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर ने दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों और सतर्कता को लेकर अपने क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षकों संग समीक्षा बैठक कर कई निर्देश दिए हैं। जिले पुलिस अधीक्षकों को आईजी ने कई निर्देश दिए हैं। । उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में शांति भंग नहीं होने देना है और पूर्व में घटी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होने देने और गोपनीय सूचना इकट्ठा कर संभावित किसी भी आशंका को विफल कर वैसे जगहों और लोगों को चिन्हित कर विशेष सतर्कता बरतने को कहा है। जिसके लिए निम्नलिखित बिंदुओं पर निर्देश दिए गए हैं। सभी सांप्रदायिक दृष्टिकोण से संवेदनशील स्थानों पर वरीय पदाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे । 126 के तहत चिह्नित लोग को नोटिस करते हुए बाउंड डाउन की करवाई करे। सभी पूजा पंडाल का सत्यापन कर आयोजन समिति से नियम पालन हेतु शपथ पत्र ले। किसी भी प्रकार का भड़काऊ गाना नहीं बजे, इसके लिए म्यूज़िक वाले लोगों के साथ पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति करें। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखना है। पंडाल एवं जुलूस में बजने वाले गानों का लिस्टिंग मंगवा कर आश्वस्त हो ले कि किसी प्रकार का भड़काऊ गाना ना बजे।पूर्व में घटित घटना वाले स्थान पर विशेष निगरानी ( सीसीटीवी / ड्रोन )रखना है।


