पुस्तकालय का निर्माण होने से चितरपुर इंटर कॉलेज का परिणाम और अधिक बेहतर होगा
चितरपुर। चितरपुर इंटर कॉलेज का परिणाम हर बार की तरह इस बार भी काफी बेहतरीन रहा। कॉलेज के बेहतर परिणाम के बाद कॉलेज के प्राचार्य प्रो रणवीर ने खुशी जाहिर करते हुए सभी प्रोफेसर को बधाई दी है। कहा कि कॉलेज के बेहतर परिणाम में सभी का सहयोग रहा, सभी प्रोफेसर ने बढ़चढ़कर काम किया हैं। जिसका परिणाम रहा की इंटर का रिजल्ट बेहतरीन रहा। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज में बच्चों को सुरक्षित वातावरण में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना ही उद्देश्य है। बच्चों को कॉलेज में हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं। ताकि बच्चों को पठन पाठन में दिक्कतें न हो। उन्होंने कहा कि कॉलेज में सीट की कमी हैं। जिसे बढ़ाया जाने का प्रयास जारी हैं। कॉलेज में बच्चों की संख्या बढ़ रही हैं। बच्चों को कॉलेज का माहौल काफी बेहतर लगता हैं। यही वजह हैं कि दूर दराज से बच्चे यहां आते हैं।
पुस्तकालय का निर्माण होने से बच्चों को मिलेगी सुविधा
कॉलेज के प्राचार्य ने स्थनीय विधायक ममता देवी एवं हज़ारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल से कॉलेज में पुस्तकालय निर्माण करने की मांग की हैं। प्राचार्य ने कहा कि पुस्तकालय निर्माण होने से कॉलेज में पढने वाले छात्रों को बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने अतिरिक्त कमरे का निर्माण करने की भी बात कही है।


