New Delhi : भारत से युवाओं को अवैध तरीके से अमेरिका भेजने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को ईडी ने दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की।
ईडी ने एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे। इस दौरान एजेंसी ने 4 करोड़ रुपये से अधिक नकद, करीब 300 किलो चांदी और 6 किलो सोने के बिस्किट जब्त किए हैं।
अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के एक ट्रैवल एजेंट के ठिकाने से 4.62 करोड़ रुपये नकद, 313 किलो चांदी और 6 किलो सोना बरामद हुआ। छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए, जिनमें आपत्तिजनक चैट मिली हैं।
हरियाणा में एक मुख्य आरोपी के यहां से डंकी रूट से जुड़े दस्तावेज और रिकॉर्ड भी मिले हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी ट्रैवल एजेंट अवैध रूप से अमेरिका भेजने के बदले लोगों से भारी रकम वसूलते थे। कई मामलों में वे लोगों के प्रॉपर्टी के कागजात भी अपने पास रख लेते थे।
‘डंकी रूट’ उस खतरनाक और लंबी यात्रा को कहा जाता है, जिसके जरिए लोग अवैध रूप से दूसरे देशों में प्रवेश करते हैं।
ईडी की यह कार्रवाई तब तेज हुई, जब अमेरिकी सरकार ने फरवरी 2025 में 330 भारतीय नागरिकों को सैन्य विमानों से भारत वापस भेजा था। इसके बाद पंजाब और हरियाणा में कई एफआईआर दर्ज की गई थीं।
ईडी का कहना है कि आरोपियों ने लोगों को कानूनी तरीके से अमेरिका भेजने का झांसा देकर ठगी की और इस अवैध कारोबार से करोड़ों रुपये कमाए। जांच अभी जारी है।


