रजरप्पा। रजरप्पा कोयलांचल स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आगामी 13 नवम्बर को आयोजित होने वाले राँची विभाग स्तरीय सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में राँची विभाग के विभाग प्रमुख विवेक नयन पाण्डेय एवं विद्यालय के प्राचार्य उमेश प्रसाद सहित सभी आचार्य, दीदीजी उपस्थित थे। बैठक में विभाग प्रमुख विवेक नयन पाण्डेय कार्यक्रम से संबंधित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ताकि आगामी कार्यक्रम को सफल एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न किया जा सके। ज्ञात हो कि सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम 13 नवम्बर को सुबह 11 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्रीमती साधना भंडारी, उपाध्यक्ष, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान एवं पालक अधिकारी, सप्तशक्ति संगम, उत्तर-पूर्व क्षेत्र, तथा विशिष्ट वक्ता डॉ. पूजा, क्षेत्र संयोजिका, सप्तशक्ति संगम, उत्तर-पूर्व क्षेत्र का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


