New Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवारको विश्वास जताया कि भारत बिना किसी आक्रामक कदम के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर नियंत्रण हासिल कर लेगा। उन्होंने कहा कि PoK के लोग वहां के प्रशासन से आजादी की मांग कर रहे हैं। मोरक्को में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, “PoK अपने आप हमारा होगा। वहां आजादी की मांगें उठ रही हैं, आपने नारेबाजी सुनी होगी।”
पांच साल पहले भी कही थी यही बात
रक्षा मंत्री ने बताया कि उन्होंने पांच साल पहले जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के एक कार्यक्रम में कहा था, “हमें PoK पर हमला करने या कब्जा करने की जरूरत नहीं। वह पहले से हमारा है और एक दिन PoK खुद कहेगा, ‘मैं भी भारत हूं’।” यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी दलों ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान PoK पर कब्जा करने का मौका गंवाने का आरोप लगाया। विपक्ष का दावा है कि कई पाकिस्तानी जेट विमानों को मार गिराने के बाद भी केंद्र सरकार ने ‘संघर्ष विराम’ पर सहमति जताई।
मोरक्को में पहला भारतीय रक्षा संयंत्र
राजनाथ सिंह दो दिवसीय मोरक्को यात्रा पर हैं, जहां वे बेरेचिड में टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफार्म (WhAP) 8×8 के नए विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। यह अफ्रीका में भारत का पहला रक्षा विनिर्माण संयंत्र होगा। यह किसी भारतीय रक्षा मंत्री की मोरक्को की पहली यात्रा है। सिंह ने इसे भारत के रक्षा उद्योग की वैश्विक उपस्थिति का महत्वपूर्ण कदम बताया।
भारत-मोरक्को रक्षा सहयोग
सिंह अपने मोरक्को समकक्ष अब्देलतीफ लौदियी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। यह समझौता प्रशिक्षण, आदान-प्रदान और औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देगा। हाल के वर्षों में भारतीय नौसेना के जहाज नियमित रूप से कैसाब्लांका बंदरगाह पर रुकते रहे हैं, और यह समझौता दोनों देशों के रक्षा संबंधों को और मजबूत करेगा।


