Ranchi : झारखंड के आदित्यपुर में स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उद्घाटन अगले जनवरी में किया जाएगा। कॉलेज के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने इस अवसर पर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें उद्घाटन समारोह में आमंत्रित किया। मुलाकात के दौरान कॉलेज की तैयारियों, आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर चर्चा हुई। चेयरमैन ने बताया कि कॉलेज में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण, अनुभवी डॉक्टरों की टीम और उच्च स्तरीय मेडिकल शिक्षा की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज खुलने से कोल्हान क्षेत्र और आसपास के इलाकों के लोगों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा, युवाओं के लिए मेडिकल शिक्षा के नए अवसर भी खुलेंगे। सीएम हेमंत सोरेन ने इस पहल की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्वास्थ्य विशेषज्ञ शामिल होंगे।
चेयरमैन ने बताया कि यह नया मेडिकल कॉलेज झारखंड के लिए एक ‘मील का पत्थर’ साबित होगा और आम मरीजों को भी रियायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।


