Ramgarh : रामगढ़ जिले में शनिवार सुबह माया डूंगरी जंगल के पास घाटी क्षेत्र में हाथियों का एक झुंड दिखाई दिया। जंगल से निकलकर हाथी घाटी पार करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर पहुंच गए, जिससे सड़क पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। अचानक हाथियों के सामने आने से वाहन चालकों और यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। घने कोहरे और ठंड के बीच घंटों तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सावधानी के साथ हाथियों को नियंत्रित किया। टीम ने हाथियों को सुरक्षित कॉरिडोर की ओर खदेड़ा, जिसके बाद एक बड़ा हादसा टल गया। हाथियों के सड़क से हटने के बाद जाम धीरे-धीरे समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो सका।
वन विभाग के अनुसार, जिले में एलिफेंट कॉरिडोर से छेड़छाड़ के कारण हाथियों का झुंड भटक गया है। रामगढ़, कुजू, मांडू, चरही और बोकारो के सीमावर्ती वन क्षेत्रों में हाथियों की लगातार आवाजाही देखी जा रही है। झुंड से बिछड़ने के बाद कुछ हाथी उग्र हो गए हैं, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं बढ़ी हैं। बीते तीन दिनों में हाथियों के हमले में छह लोगों की मौत हो चुकी है। वन विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और प्रभावित इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।


