Muzaffarpur : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया वार्ड संख्या 04 में एक पिता और उसकी तीन बेटियों की लाश घर के अंदर फंदे से लटकती मिली। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।
बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के नवलपुर मिश्रौलिया वार्ड 04 में एक पिता और उसकी तीन बेटियों की लाश फंदे पर लटकती हालत में मिली। बताया जा रहा है कि गरीबी से तंग आकर एक पिता ने अपनी तीन बेटियों की जान ली, फिर खुद भी फंदे पर लटक कर जान दे दी। वहीं दो मासूम बेटों को भी मारने की कोशिश की गई लेकिन दोनों मासूम बच्चे बच गए।
गरीबी से जूझ रहा था परिवार
मृतक की पहचान अमरनाथ राम के रूप में हुई है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। घर में उसके पांच बच्चे रहते थे। करीब एक साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी। इसके बाद से अमरनाथ अकेले ही बच्चों की जिम्मेदारी संभाल रहा था।
तीन बेटियों की मौत, दो बेटे बचाए गए
पुलिस के अनुसार अमरनाथ राम ने अपनी तीन बेटियों अनुराधा, शिवानी और राधिका के साथ फंदे से लटककर जान दे दी। वहीं उसने अपने दो बेटों शिवम और अभिराज को भी मारने की कोशिश की, लेकिन किसी तरह दोनों मासूम बच्चे बच गए।
सुबह सामने आई पूरी घटना
मृतक के चाचा सीताराम राम ने बताया कि सुबह करीब चार बजे एक बच्चा दौड़ता हुआ आया और बताया कि पापा सबको फांसी पर लटका दिए और खुद भी झूल गए। जब लोग घर पहुंचे तो अमरनाथ और उसकी तीन बेटियां फंदे से लटकी मिलीं।
राशन पर चल रहा था घर
परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि अमरनाथ को काम नियमित रूप से नहीं मिल पाता था। डीलर से मिलने वाले राशन के सहारे ही परिवार का गुजारा हो रहा था। पत्नी की मौत के बाद उसकी हालत और खराब हो गई थी।
पड़ोसियों को भी नहीं था अंदेशा
पड़ोसी जितेंद्र कुमार ने बताया कि अमरनाथ मजदूरी करता था और शांत स्वभाव का था। किसी को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेगा। घटना से सभी लोग स्तब्ध हैं।
पुलिस और एफएसएल जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। घर की जांच की जा रही है और दोनों बचे बच्चों से भी जानकारी ली जा रही है। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
दो मासूम बेटों पर टूटा दुखों का पहाड़
इस घटना के बाद परिवार में अब केवल दो मासूम बेटे ही बचे हैं। गांव के लोग और प्रशासन उनकी देखभाल को लेकर चर्चा कर रहे हैं।


