Patna : बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सासु मां विद्यावती देवी (90) का निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार थीं और इलाज आईजीआईएमएस में चल रहा था। उन्होंने शुक्रवार शाम 6:40 बजे अंतिम सांस ली। शनिवार को बांस घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ मौजूद हैं।बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। बताया गया कि विद्यावती देवी पिछले दो महीने से आईजीआईएमएस में भर्ती थीं और लगभग हर शाम निशांत कुमार उनसे मिलने जाते थे। सीएम नीतीश कुमार के ससुर कृष्णनंदन सिन्हा का सात साल पहले निधन हो चुका है। वे हरनौत इलाके के प्रतिष्ठित हाईस्कूल शिक्षक थे और उनका अंतिम संस्कार भी बांस घाट पर हुआ था।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


