रामगढ़। एक बार फिर शहर में छिनतई गिरोह सक्रिय हो गया है। एक के बाद एक छिनतई की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे है। बावजूद अबतक एक भी छिनतई गिरोह के लोग पकड़े नहीं गए। गुरुवार को शहर के ब्लॉक ऑफिस के निकट बिरसा कॉलोनी में छिनतई को घटना घटी। इस संबंध में भुक्तभोगी 58 (वर्ष) अन्नपूर्णा देवी पति नरेश प्रसाद ने रामगढ़ थाना में एक आवेदन देकर मामला दर्ज कराई है। आवेदन में कहा है कि करीब 10:40 बजे मैं मंदिर से पूजा कर घर आ रही थी। इसी दौरान स्टेप स्कूल के पास पहुंची तो बाइक संख्या जेएच 02बीएन 9698 में सवार दो युवक मेरे सामने आए और गले में झटका मार कर सोने का चेन छीन कर फरार हो गए। इस पूरी घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जगह-जगह छापामारी शुरू कर दी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now