Muzaffarpur : बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। इसी के तहत निगरानी विभाग की टीम ने मुजफ्फरपुर के मोतीपुर अंचल में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नाजिर श्याम कुमार को 12,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार नाजिर श्याम कुमार ने जमीन संबंधी काम करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग, पटना में की। जांच में शिकायत सही पाई जाने के बाद विभाग ने ट्रैप टीम भेजी। जैसे ही पीड़ित ने तय राशि नाजिर को सौंपी, निगरानी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी के पास से रिश्वत के नोट भी बरामद हुए।
गिरफ्तारी के बाद नाजिर को पटना ले जाया गया। पूछताछ और कानूनी कार्रवाई के बाद उसे विशेष निगरानी अदालत में पेश किया जाएगा। इस कार्रवाई के बाद जिले में अफरा-तफरी का माहौल है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now


