Ramgarh/hazaribagh। बिहार–झारखंड सीमा पर स्थित चौपारण क्षेत्र में बिहार पुलिस ने अवैध कोयला तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई कोयला लदे वाहनों को पकड़ा है। इस कार्रवाई के बाद कोयला चोरों और तस्करों में हड़कंप मच गया है। बॉर्डर इलाके में अवैध कोयला लदे ट्रकों ट्रेलरों की लंबी कतारें देखी गईं। जिससे यह साफ जाहिर होता है कि तस्करी का यह नेटवर्क बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा था।
🚔 बिहार पुलिस की सख्त कार्रवाई
सूत्रों के अनुसार, बिहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड के विभिन्न जिलों से अवैध रूप से कोयला बिहार की ओर भेजा जा रहा है। सूचना के आधार पर चौपारण बॉर्डर और आमस थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान बिना वैध कागजात के कोयला लदे कई वाहन को पकड़ा गया है। जिन्हें मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
पुलिस की इस अचानक कार्रवाई से तस्करों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई वाहन चालक गाड़ियां छोड़कर फरार होने की कोशिश करते नजर आए।


