पटना...पटना में शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने सिलबट्टे से कूचकर अपने बॉयफ्रेंड की हत्या कर दी। इसके बाद पानी भरा मटका लाई और उसपर पटक दिया। हत्या के बाद वो लाश के पास घंटों बैठी रही। फिर उसने पुलिस को फोन किया और बोली, ‘मैंने अपने बॉयफ्रेंड का कत्ल कर दिया है। लाश कमरे में है। मृतक की पहचान मुरारी कुमार के रूप में हुई है। वो बंगलुरू में कार चलाता था। 16 सितंबर को वह पटना आया था। आरोपी प्रेमिका का नाम पूजा है। वारदात कंकड़बाग थाना इलाके के चिरैयाटांड़ में टीपीएस कॉलेज के पास की है। पूजा अपने पति से अलग अपनी बेटी के साथ इसी इलाके में किराए पर रहती थी। पिछले 5 साल से मुरारी कुमार से उसका अफेयर चल रहा था। मुरारी मोकामा की मोर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर चार का रहने वाला था। पूजा गौरीचक की रहने वाली है।मौके पर पहुंची पुलिस ने पूजा को अरेस्ट कर लिया है। पूजा का कहना है, ‘मुरारी चार साल से शादी का झांसा दे रहा था। इस दशहरा में ही शादी करने की बात कही थी। शुक्रवार की रात पूछा तो वह बात टालने लगा। इसके बाद झगड़ा हुआ।’ ‘जब वह सो गया तो गुस्से में उसके सिर पर सिलबट्टा पटक दिया। इसके बाद लोढ़ा से भी उसके सिर पर कई बार मारा। इसके बाद पानी भरा घड़ा लाई और उसके सिर पर पटक दिया।’ मुरारी के भाई मनोज यादव पूर्व वार्ड पार्षद हैं। मनोज ने कहा, ‘मुरारी मसौढ़ी में जमीन खरीदने वाला था। उसने कुछ दिन पहले बहन से एक लाख रुपए मांगे थे। इसे लेकर पूजा और मुरारी में कई दिनों से विवाद चल रहा था।’मनोज ने कहा, ‘पूजा ने उसे नींद की गोली देकर सुला दिया और हत्या कर दी। मकान मालिक और अन्य किराएदारों ने कहा कि हमलोग दोनों को समझते थे।’ मुरारी कभी-कभी आते थे। पूजा बताती थी कि वह बाहर नौकरी करते हैं। पूजा इस मकान में मई 2024 से रह रही थी। पति छोड़ चुका है। कंकड़बाग थानेदार अभय कुमार ने बताया, ‘टीपीएस कॉलेज के सामने मुरारी कुमार और पूजा कुमारी रह रहे थे। पूजा कुमारी मुरारी पर शादी का दबाव बना रही थी, लेकिन मुरारी तैयार नहीं था।’ ‘गुस्से में आकर पूजा ने मुरारी कुमार की हत्या कर दी। पूजा को अरेस्ट कर लिया गया है। कमरे में मुरारी और पूजा ही थे। दो बच्चियां दूसरे कमरे में थीं।’
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now