Bokaro : बोकारो सेक्टर-4 थाना की पुलिस ने महिला से ज्वेलरी और कैश की ठगी करने वाले शातिर अपराधी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में संकल्प कुमार उर्फ गोलु और सूर्यकांत सोनी शामिल हैं। दोनों बिहार के पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 75 हजार रुपये नकद, 22.72 ग्राम सोना और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। रविवार को मामले का खुलासा करते हुए बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को कतरास मेन रोड निवासी अंजली सिन्हा ने सेक्टर-4 थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि संकल्प कुमार ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर आदित्य होटल के सामने उनसे जेवर और 30 हजार रुपये छलपूर्वक ले लिए और फरार हो गया। इस संबंध में सेक्टर-4 थाना कांड संख्या 124/25 दर्ज किया गया।
मामले के उद्भेदन के लिए सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी शाखा बोकारो और पटना के सहयोग से आरोपी की पहचान कर संकल्प कुमार उर्फ गोलु को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर मोसीमपुर स्थित शशि ज्वेलर्स से ठगी का सोना बरामद किया गया, जिसके बाद ज्वेलर्स के मालिक सूर्यकांत सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि संकल्प कुमार बेहद शातिर किस्म का अपराधी है। वह कभी खुद को बैंक मैनेजर, कभी एयरफोर्स पदाधिकारी तो कभी सचिवालय का कर्मी बताकर महिलाओं को प्रेम जाल में फंसाता था और फिर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। जांच में यह भी सामने आया है कि संकल्प कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ फतुहा थाना में पहले से दो मामले दर्ज हैं।


