Ranchi : रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में प्रतिष्ठित संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) और झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हो रही है। टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने से झारखंड के खेल प्रेमियों में उत्साह देखा जा रहा है।
इस टूर्नामेंट में मेजबान झारखंड के साथ दिल्ली, बिहार और रेलवे की टीमें भाग ले रही हैं। सभी मुकाबले ग्रुप-सी के तहत खेले जा रहे हैं। पहला मैच दिल्ली और रेलवे के बीच खेला गया, जिसमें दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि मुकाबले शुरू हो चुके हैं, लेकिन टूर्नामेंट का औपचारिक उद्घाटन शुक्रवार शाम को झारखंड के खेल मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे।
संतोष ट्रॉफी के मैच 19, 21 और 23 दिसंबर को खेले जाएंगे। झारखंड टीम के मुकाबलों को लेकर स्थानीय दर्शकों में खासा उत्साह है। हाल के वर्षों में राज्य ने फुटबॉल समेत कई खेलों में अपनी पहचान बनाई है। आयोजकों ने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। स्टेडियम को पूरी तरह तैयार किया गया है। यह आयोजन झारखंड में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर भी देगा।


