Patna : बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने कार्य निरीक्षक, डेंटल हाइजीनिस्ट और हॉस्टल मैनेजर के कुल 1907 पदों के लिए भर्ती अधिसूचना जारी की है। इसमें कार्य निरीक्षक के 1114, डेंटल हाइजीनिस्ट के 702 और हॉस्टल मैनेजर के 91 पद शामिल हैं। भर्ती बिहार और बिहार के बाहर दोनों राज्यों के उम्मीदवारों के लिए खुली है। बाहर के उम्मीदवार सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण और आवश्यक योग्यता
- कार्य निरीक्षक – 1114 पद
10वीं पास होना अनिवार्य
आईटीआई से ड्राफ्टमैन सिविल, सर्वेयर या प्लंबर ट्रेड में प्रशिक्षण
तकनीकी क्षेत्र में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों के लिए उपयुक्त
- डेंटल हाइजीनिस्ट – 702 पद
बायोलॉजी के साथ 12वीं पास
डेंटल हाइजीन में 2 वर्षीय डिप्लोमा
बिहार स्टेट डेंटल काउंसिल में पंजीकरण अनिवार्य
स्वास्थ्य क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतर अवसर
- हॉस्टल मैनेजर – 91 पद
होटल मैनेजमेंट या हॉस्पिटैलिटी / हॉस्टल मैनेजमेंट में डिग्री
हॉस्टल संचालन और छात्र प्रबंधन से संबंधित जिम्मेदारियां
आयु सीमा
- कार्य निरीक्षक व डेंटल हाइजीनिस्ट : 18 से 37 वर्ष
- हॉस्टल मैनेजर : 21 से 37 वर्ष
- आयु की गणना 1 अगस्त 2025 के आधार पर
- आयु छूट केवल बिहार के आरक्षित श्रेणी के निवासियों को
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा :
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification)
- मेडिकल परीक्षा
लिखित परीक्षा पास करने वालों को आगे के चरणों के लिए बुलाया जाएगा। विस्तृत परीक्षा पैटर्न और भर्ती नियम BTSC की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
कैसे करें आवेदन?
- आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से
- आधिकारिक वेबसाइट : btsc.bihar.gov.in
- आवेदन की अंतिम तिथि : 5 जनवरी 2026


